Question> 1 : निम्न मे से कौन सा सही मिलान नहीं है ?
(A) पोचपेड प्रोजेक्ट – गंगा
(B) रणजीत सागर (थीम बांध) – रावी
(C) तुलबुल परियोजना – झेलम
(D) पोंग जलाशय – बीस


: पोचपेड प्रोजेक्ट – गंगा


Question> 2 : यदि FEED का कोड 47 है और TREE का कोड 91 है, तो MEET का कोड होगा :
(A) 110
(B) 114
(C) 118
(D) 122


: 118


Question> 3 : जनदेश स्वेछिक संगठन किस विकास खंड मे स्थित है ?
(A) गैरसेण
(B) बेतालघाट
(C) जाखोली
(D) जोशिमठ


: जोशिमठ


Question> 4 : “मोछंग” किसका काव्य संग्रह है ?
(A) गिरीश तिवारी
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) चक्रधर बहुगुणा
(D) इलाचन्द्र जोशी


: चक्रधर बहुगुणा


Question> 5 : यदि किसी अधिनियम के प्रवृत्त होने की सूचना जनसामान्य को दी जानी है, तो सरकार द्वारा किस पत्र का प्रकाशन समाचार पत्रों मे कराया जाएगा ?
(A) संकल्प
(B) अधिसूचना
(C) परिपत्र
(D) प्रस्ताव


: अधिसूचना


Question> 6 : भारत के निम्नलिखित मे से कौन सा हिस्सा गर्मी मे पहला मानसून प्राप्त करता है ?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिम घाट
(C) हिमालय
(D) मेघालय पठार


: पश्चिम घाट


Question> 7 : 6, 7, 9, 13, 21, 37, ?
(A) 43
(B) 53
(C) 64
(D) 69


: 69


Question> 8 : खुमरी नामक राजनीतिक संस्था किस जनजाति मे पायी जाती है ?
(A) जौनसारी
(B) बोक्सा
(C) भोटिया
(D) थारु मे


: जौनसारी


Question> 9 : रामगंगा राष्ट्रिय उधान का नाम बदलकर कब जिम कॉर्बेट राष्ट्रिय उधान कर दिया गया ?
(A) 1957 मे
(B) 1958 मे
(C) 1959 मे
(D) 1960 मे


: 1957 मे


Question> 10 : “मुख रूपी चाँद पर राहू भी धोखा खा गया” पंक्तियों मे अलंकार है –
(A) श्लेष
(B) वक्रोक्ति
(C) उपमा
(D) रूपक


: रूपक


Question> 11 : Land Ceiling का अर्थ है :
(A) दूसरों को कृषि भूमि मे प्रवेश करने कि अनुमति नहीं देना
(B) किसी व्यक्ति के स्वामित्व मे आने वाली भूमि के अधिकतम आकार को निश्चित करना
(C) जमीन को चादर से ढकना
(D) भूखंड के लिए बाड़ लगाना


: किसी व्यक्ति के स्वामित्व मे आने वाली भूमि के अधिकतम आकार को निश्चित करना


Question> 12 : एक घड़ी का समय शीशे मे 5:10 दर्शाता है । सही समय क्या है ?
(A) 6 : 50
(B) 7 : 10
(C) 6 : 40
(D) 7 : 50


: 6 : 50


Question> 13 : गिंदी कौथिग (मेला) उत्तराखंड राज्य के किस जिले मे लगता है ?
(A) पौड़ी
(B) चमोली
(C) टिहरी
(D) उत्तरकाशी


: पौड़ी


Question> 14 : उत्तखण्ड की अंतिम नदी कौन सी कही जाती है ?
(A) गौला नदी
(B) काली नदी
(C) लुधिया नदी
(D) पनार नदी


: लुधिया नदी


Question> 15 : हिन्दी भाषा के मानकीकरण का सचेष्ट प्रयास किस पत्रिका मे किया गया है ?
(A) सरस्वती
(B) आनंद कादंबिनी
(C) सुदर्शन
(D) हिन्दी प्रदीप


: सरस्वती


Question> 16 : निम्न से कौन सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है ?
(A) जिन्ना के 14 बिन्दु : 1929
(B) बटलर आयोग : 1927
(C) नेहरू रिपोर्ट : 1928
(D) गांधी इरविन समझौता : 1930


: गांधी इरविन समझौता : 1930


Question> 17 : निम्न मे से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा मे बदलता है ?
(A) compiler
(B) interpreter
(C) assembler
(D) इनमे से कोई नहीं


: compiler


Question> 18 : हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी का जीर्णोद्धार किसने कराया था ?
(A) मान सिंह
(B) मान शाह
(C) विक्रमादित्य
(D) भ्रतहरि


: मान सिंह


Question> 19 : कुली बेगार आंदोलन का सर्वप्रथम किस गाँव से शुरू हुआ ?
(A) दुगड्डा, पौड़ी
(B) ख्व्याड़ी गाँव, अल्मोड़ा
(C) सालम गांव, बागेश्वर
(D) डूंगरा, चमोली


: ख्व्याड़ी गाँव, अल्मोड़ा


Question> 20 : कागजी घोड़े दौड़ना मुहावरे का अर्थ है –
(A) लंबी लिखा-पढ़ी करना
(B) बेकार बातें करना
(C) लिखित प्रमाण देना
(D) इनमे से कोई नहीं


: लंबी लिखा-पढ़ी करना