श्री देव सुमन का जन्म – 25 मई 1916
जन्म स्थान – जौल गांव टिहरी गढ़वाल
पिता – हरिदत्त बडोनी
माता – तारा देवी
पत्नी – विनय लक्ष्मी
उच्च शिक्षा पूर्ण होने के बाद देहरादून के हिंदू कॉलेज में पढ़ाया भी ।
1930 में 14 वर्ष की आयु में नमक सत्याग्रह में भाग लिया और जेल भी गए ।
1937 में कविता संग्रह सुमन सौरभ प्रकाशित ।
1938 में “विनय लक्ष्मी” से विवाह हुआ ।
23 जनवरी 1939 को “टिहरी राज्य प्रजामंडल” की स्थापना हुई ।
1942 भारत छोड़ो आंदोलन में 15 दिन जेल की यात्रा ।
30 दिसंबर 1943 को टिहरी में गिरफ्तार ।
21 फरवरी 1944 को राजद्रोह का मुकदमा दर्ज ।
अपना केस स्वयं लड़ा एवं अर्थदंड की जगह जेल यात्रा स्वीकार की ।
3 मई 1944 से आमरण अनशन प्रारंभ किया ।
84 दिनों की भूख हड़ताल के पश्चात 25 जुलाई 1944 को शहीद हुए ।