Q.1 “तुरंत सोचकर निर्णय लेने वाला”

= प्रत्युत्पन्नमति 

Q.2 निम्नलिखित मे से स्त्रीलिंग शब्द है

a) द्विज

b) युगावतार

c) तृष्णा

d) शिष्टाचार

Q.3 निम्न मे से “आकाश” का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

a) अभ्र

b) व्योम

c) अनंत

d) द्रग 

Q.4 निम्नलिखित मे से “ध्यानपूर्वक” है

= क्रियाविशेषण अव्यय

Q.5 कैंची शब्द है

= तुर्की 

Q.6 दारुण शब्द का अर्थ है

= भयंकर

Q.7 अन्वय शब्द का संधि विग्रह है

= अन + वय 

Q.8 भाषा के वे लघुतम सार्थक खंड जो शब्द के अंत  मे जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं , कहलाते है

= प्रत्यय 

Q.9 विविध भारती प्रसारण सेवा की शुरुआत हुई ?

= इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 1957 को हुई थी । 

Q.10 कवियत्री महादेवी वर्मा का जन्म हुआ

= सन 1907 ई0 

Q.11 निम्नलिखित मे से “आलोक” शब्द का विलोम है

= अंधकार 

Q.12 उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ है

: रहस्य की बात जानना 

Q.13 निम्नलिखित मे व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है

: किताब 

Q.14 अनुशासन शब्द है

= यौगिक

Q.15 दाज्यू रचना है

= शेखर जोशी की

Q.16 “वह मनुष्य नहीं देवता है ” इस वाक्य मे “वह” है :

= पुरूषवाचक सर्वनाम

Q.17 चमाचम शब्द है =

देशज

Q.18 मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुये भी पढ़ने मे तेज है यह वाक्य है

  = मिश्र वाक्य

Q.19 हिन्दी को भारत की राजभाषा होने का गौरव प्राप्त हुआ ?

= 14 सितंबर, 1949

Q.20 मोहन ने केला और संतरा खाया । यह वाक्य है

= विधिवाचक

Q.21 उत्तराखंड राज्य मे किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया ?

=  सन 2015 ई0 को

Q.22  निम्न मे से, क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है ?

a) कार्बेट नेशनल पार्क

b) राजाजी नेशनल पार्क

c) केदारनाथ पशु विहार

d) नन्दा देवी पशु विहार

Q.23 उत्तराखंड विधान सभा मे एक सदस्य नामित किया जाता है

a) पारसी समुदाय से

b) एंग्लो इंडियन समुदाय से

c ) मुस्लिम समुदाय से

d ) ईसाई समुदाय से

Q.24  पानीपत का पहला युद्ध लड़ा गया ?

बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच

Q.25 साइमन कमीशन भारत पहुंचा ?

सन 1928 मे 

Q.26 उत्तराखंड मे स्थित कामेट शिखर की ऊंचाई है

7756 मी0 

Q.27 निम्नलिखित मे से उत्तराखंड के किस जिले मे सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?

a) टिहरी गढ़वाल

b) उत्तरकाशी

c) चमोली

d) चंपावत

Q.28 : उत्तराखंड मे आबकारी व्यवस्था किसने आरंभ की ?

 जॉर्ज विलियम ट्रेल 1822

Q.29 : उत्तराखंड मे “नमामि गंगे” कार्यक्रम का शुभारंभ कहाँ किया गया ?

ऋषिकुल मैदान

Q.30 : उत्तराखंड राज्य मे, हंसा धनाई और बेलमती चौहान जानी जाती है ?

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद के रूप मे 

Q.31 : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत मे पुरुष साक्षारता की दर है ?

 82.14%

Q.32 : टिहरी बांध की ऊंचाई है ?

260.5 मी0

Q.33 : गोरखाओं ने गढ़वाल पर प्रथम आक्रमण किया ?

सन 1791 ई0

Q.34 : गुरु गोविंद सिंह द्वारा “खालसा पंथ” की स्थापना की गई ?

सन 1699 ई0

Q.35 :  राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना हुई ?

 1983

Q.36 :  भारत मे पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है ?

a) अनाइमुडी

b) महेंद्रगिरी

c) कंचनचंगा

d) ख़ासी

Q.37 :  1990 जैसा कैलेडर किस वर्ष के कैलेंडर जैसा होगा ?

सन 1996 का

Q.38 :  स्कन्द पुराण मे नन्दन कानन किस बुगयाल का नाम है ?

a) वेदिनी

b) औली

c) फूलो की घाटी

d) कल्पनाथ

Q.39 : संविधान संशोधन के प्रावधान का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मे किया गया है ?

a) अनुच्छेद 365

b) अनुच्छेद 366

c) अनुच्छेद 367

d) अनुच्छेद 368 

Q.40 : दूनागिरी ग्लेशियर स्थित है ?

चमोली मे 

Q.41 : NABARD कब स्थापित हुआ ?

12 जुलाई 1982 

Q.42 : उत्तरखंड मंत्री परिषद मे मुख्यमंत्री सहित अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं ?

12 

Q.43 : पूर्वी रामगंगा नदी का उद्गम स्थल है ?

पौंटिग और नामिक ग्लेशियर से 

Q.44 : एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 के विजेता रहे हैं

लक्ष्य सेन 

Q.45 : हड़प्पा सभ्यता मे पुरातत्वविदों को किस स्थान मे जुते हुये खेत का साक्ष्य मिला है ?

कालीबंगन

Q.46 : उत्तराखंड मे होमरूल लीग की स्थापना हुई ?

1914 ई0 मे

Q.47 : उत्तराखंड मे प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रंथ मे मिलता है ?

ऋग्वेद

Q.48 : बद्रीनाथ मंदिर के लिए किस कत्युरी शासक ने भूमि दान मे दी ?

ललितसूर देव

Q.49 : झिलमिल ताल उत्तराखंड के किस जिले मे स्थित है ?

चंपावत

Q.50 : नन्दा देवी मंदिर के निकट कौन सा ताल है ?

a) भेंकताल

  b) लिंगाताल

c) बेनीताल

d) सुरवदी ताल

Q.51 : पुडुचरी की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक है :

सुंदरी नन्दा

Q.52 : सिमलीपाल जीव मण्डल निचय किस राज्य मे स्थित है ?

उड़ीसा

Q.53 : प्रायद्वीपीय भारत  की सबसे लंबी नदी ?

गोदावरी

Q.54 : कौन सी मेमोरी सबसे तेज मानी जाती है ?

कैश मेमोरी

Q.55 : मेघदूत का कुमाउनी पद्दों मे अनुवाद किसने किया ?

लीलाधर जोशी

Q.56 : निम्नलिखित मे से किस खाड़ी देश ने होप मिशन को सन 2021 ई0 मे मंगल गृह पर भेजने की घोषणा की है ?

सयुंक्त अरब अमीरात

Q.57 : निम्नलिखित विकल्पों मे से, गांधी जी के सामाजिक विचार संबन्धित है :

a) अस्पृश्यता निवारण

b) सांप्रदायिक एकता

c) महिलाओं की दशा सुधार

d) उपयुक्त सभी 

Q.58 : देहारादून फूटबाल अकादमी की स्थापना हुई ?

सन 2011 मे

Q.59 : निम्नलिखित मे से कौन सा उद्धोग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप मे प्रयुक्त करता है ?

a) सीमेंट 

a) जूट

a) एल्यूमिनियम

a) चीनी

Q.60 : पाटलीपुत्र की स्थापना किसने  की ?

उदायीन ने

Q.61 :  वर्ष 2011 ई0 जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड मे सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?

देहारादून 

उधम सिंह नगर

हरिद्वार

चंपावत

Q. 62 : कम्प्यूटर मे फायरवाल का उपयोग किया जाता है ?

सुरक्षा के लिए

Q.63 : बद्रीनाथ मंदिर को विभाजित किया गया है ?

3 भागों मे

Q.64 : काठगोदाम किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?

गौला नदी के

Q.65 : उत्तरखंड मे राष्ट्रपति शासन लागू हुआ ?

27 मार्च , 2016 

Q.66 : कांचीपुरम किस राजवंश की राजधानी थी ?

पल्लव राजवश की 

Q.67 : निम्न मे से सुमेलित नहीं है

a) खटीमा कांड – 1 सितम्बर 1994

b) रामपुर तिराहा कांड – 2 अक्टूबर 1994

c) मसूरी कांड – 3 सितंबर 1994 ई0 

d) उपयुक सभी

Q.68 : मानसरोवर यात्रा उत्तराखंड के किस स्थान से चीन मे प्रवेश करती है ?

लिपुलेख

Q.69 : निम्न मे से, किस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली पहली ट्रेन सितंबर 2018 ई0 मे लॉंच की है ?

जर्मनी 

Q.70 : सुनामी किस भाषा का शब्द है

जापान का 

Q.71 : भारत मे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है

24 दिसंबर

Q.72 : निम्नलिखित मे से , 27 अप्रैल 2017 ई0 को उत्तराखंड के किस शहर को महानगर घोषित नहीं किया गया ?

a) हल्द्वानी

b) ऋषिकेश

c) हरिद्वार

d) देहारादून

Q.73 : उत्तराखंड भारतीय गणतन्त्र का राज्य है ?

27वां 

Q.74 : उत्तराखंड के छठवें राज्यपाल थे ?

डॉ0 कृष्ण कान्त पॉल

Q.75 : कुमायु का सबसे प्राचीन व्यापारिक मेला है ?

 धारचूला मेला 

Q.76 : भारत मे, कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

ओड़ीशा 

Q.77 : गंगानी तप्तकुंड स्थित है ?

उत्तरकाशी जिले मे 

Q.78 : थांगला, डंगरीला, नेलंग, लमलंग हैं –

दर्रे 

Q.79 : भारत मे कौन यह निर्णय करता है कि विधेयक धन विधेयक है या नहीं ?

लोकसभा अध्यक्ष 

Q.80 : अंग्रेज़ो ने किस वर्ष गोरखा शासकों को उत्तराखंड मे परास्त किया ?

1815 मे 

Q.81 : कोटेश्वर बाँध किस नदी मे किया जा रहा है ?

भागीरथी 

Q.82 : अनतपाल का धारसिल शिलालेख किस वंश का इतिहास बताता है ?

पँवार का 

Q.83 : मौलिक कर्तव्यों का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मे किया जाता है ?

अनुच्छेद 51 क 

Q.84 : विश्व के किस देश को लोकतन्त्र का घर कहा जाता है ?

सयुंक्त राज्य अमेरिका 

Q.85 : निम्नलिखित मे से किसका उल्लेख भारतीय संविधान कि प्रस्तावना मे नहीं है ?

a ) सामाजिक न्याय

b) राजनीतिक न्याय

c) धार्मिक न्याय 

d) आर्थिक न्याय

Q.86 : काशीनाथ ने काशीपुर कि स्थापना कि थी ?

 सब 1639 ई0 

Q.87 : 25 जनवरी, 2004 ई0 से 15 मई, 2004 ई0 (दोनों दिन शामिल हैं ) तक कुल कितने दिन होंगे ?

112 

Q.88 : उत्तराखंड राज्य मे, “अटल आदर्श ग्राम योजना” किस वर्ष प्रारम्भ कि गई ?

सन 2009 मे 

Q.89 :  निम्न कार्यों मे से केन्द्रीय बैंक कौन सा कार्य नहीं करता है –

a) नोट निर्गमन

b ) लोगों से जमा प्राप्त करना 

c) सरकार का बैंकर

d) अंतिम ऋणदाता

Q.90 :  सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रकाशित मानव विकास सूचकांक सम्मिलित करता है –

प्रति व्यक्ति आय को 

Q.91 : उत्तराखंड मे राज्य शैक्षिक पुरुसकार योजना कब प्रारम्भ हुई ?

सन 2009 से 

Q.92 :  वी0जी0ए0 का पूर्ण रूप है ?

 visual graphics  array

Q.93 :  भारत मे मेक इन इंडिया कार्यक्रम कि शुरुआत हुई ?

25 सितंबर 2014 ई0 

One thought on “आबकारी तथा प्रवर्तन सिपाही 10 जनवरी 2021 | Answer Key”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *