मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार 2 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना लॉन्च की । इस स्कीम में 1062 निराश्रित बच्चों को हर महीने 3 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी ।
इस स्कीम में उन सभी बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके माता, पिता या संरक्षक की मौत कोविड-19 और अन्य बीमारियों से हुई हो । वहीं सभी बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सभी डीएम को संरक्षक अधिकारी बनाया गया है ।
इस स्कीम में 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक प्रभावित बच्चे शामिल किए जाएंगे ।
अबतक पूरे प्रदेश में शून्य से 21 साल तक के 2347 बेटे/बेटियां शामिल हैं, जिनमें 1143 बेटियां और 1204 बेटे शामिल हैं । 151 बच्चे ऐसे हैं, जो माता-पिता दोनों की मौत होने पर अनाथ हुए हैं ।
2196 बच्चे ऐसे हैं, जिनमें किसी एक या आजीविका कमाने वाले सदस्य की मौत हुई हो । इस स्कीम के पहले फेज में 1062 बच्चों को इसका फायदा मिलेगा ।
स्कीम के लॉन्च पर महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि ये स्कीम किसी बच्चे के लिए माता-पिता के साए के तौर पर है ।