उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं । खटीमा सीट के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की । राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में 16 सितम्बर 1975 को हुआ ।
इसके साथ ही धामी कैबिनेट में सभी पुराने मंत्रियों को शामिल किया गया है। सभी 11 मंत्रियों को भी आज सीएम के साथ शपथ दिलाई गई। बता दें कि पहले वे शनिवार को ही शपथ लेने वाले थे, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। ये है।
11 मंत्री कैबिनेट में
सतपाल महाराज – पर्यटन मंत्री , विधायक चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल
बंशीधर भगत – शहरी विकास एवं आवास मंत्री, विधायक कालाढुंगी, नैनीताल
अरविंद पांडेय – शिक्षा मंत्री, विधायक गदरपुर, उधम सिंह नगर
हरक सिंह रावत – वन एवं पर्यावरण मंत्री, विधायक कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
यशपाल आर्य – परिवहन मंत्री, बाजपुर, उधम सिंह नगर
सुबोध उनियाल – कृषि मंत्री, विधायक नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल
बिशन सिंह चुफाल – पेयजल मंत्री, विधायक डिडिहाट, पिथौरागढ़
गणेश जोशी – सैनिक कल्याण मंत्री, विधायक मसूरी, देहारादून
रेखा आर्य – महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री , विधायक सोमेश्वर, अल्मोड़ा
धनसिंह रावत – उच्च शिक्षा मंत्री, विधायक श्रीनगर गढ़वाल, पौड़ी
स्वामी यतीश्वरा नंद – गन्ना विकास और चीनी उद्योग राज्य मंत्री, हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक
परीक्षा संबंधी विशेष बाते
1 ) पुष्कर सिंह धामी ने कौन से क्रम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली – 11वें
2 ) पुष्कर सिंह धामी का मूल गाँव है – पिथौरागढ़ के टुंडी गांव
3 ) पुष्कर सिंह धामी किस क्षेत्र से विधायक हैं – खटीमा
4 ) उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी
5 ) मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है – राज्यपाल अनुच्छेद 164
6 ) म्यख्यमंत्री को किस अनुच्छेद के अनुसार राज्यपाल शपथ दिलाता है – अनुच्छेद 164(3)
7 ) शपथ से सबंधित प्रावधान किस अनुसूची मे दिया गया है – तीसरी अनुसूची
8 ) मुख्यमंत्री सहित विधानसभा की कुल सदस्य संख्या का 15% से अधिक नहीं होगा यह प्रावधान किया गया – 91 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003