a) अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
b) महाराष्ट्र और गुजरात
c) हरियाणा और हिमाचल प्रदेश
d) मणिपुर और त्रिपुरा
उत्तर – महाराष्ट्र और गुजरात
Q.2 :- “रोजगार, ब्याज और धन का सामान्य सिद्धान्त” पुस्तक 1936 मे किसने लिखी ?
a) एडम स्मिथ
b) कार्ल मार्क्स
c) डेविड रिकार्डो
d) जॉन मेनार्ड कीन्स
उत्तर :- जॉन मेनार्ड कीन्स
Q.3 :-SQL का पूर्ण रूप है ?
a) systematic query language
b) system query language
c) structured query language
d) storage queue list
उत्तर :- structured query language
Q.4 :- इनमे से कौन सा एक इनपुट उपकरण है ?
a) Monitor
b) Printer
c) Speaker
d) Keyboard
उत्तर :- Keyboard
Q.5 :-क्योटो प्रोटोकॉल कब लागू हुआ ?
a) 2005
b) 2012
c) 2003
d) 2007
उत्तर :- 2005
Q.6 :- कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ ?
a) 1930
b) 1936
c) 1934
d) 1929
उत्तर :- 1934
Q.7 :- निम्नलिखित मे से कौन सी रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित की गई थी ?
a) Global Hunger Index Report
b) world of work report
c) world development report
d) world cities report
उत्तर :- world development report
Q.8 :- भू-आकृतियों (Landform), उनके विकास और संबन्धित प्रक्रिया के अध्ययन को ___ के रूप मे जाना जाता है ।
a) मृदा भूगोल / Soil Geography
b) परिस्थिति-विज्ञान / Ecology
c) पर्यावरण भूगोल / Environmental Geography
d) भू-आकृति विज्ञान / Geo-morphology
उत्तर :- भू-आकृति विज्ञान / Geo-morphology
Q.9 :- भारत और चीन ने “शिमला सम्झौता” पर कब हस्ताक्षर किए थे ?
a) 1974
b) 1973
c) 1975
d) 1972
उत्तर :- 1972
Q.10 :- MS-DOS मे DOS का क्या तात्पर्य है ?
a) Drive Optimization Solution
b) DVD Information Services
c) Data Output Storage
d) Disk Operation System
उत्तर :- Disk Operation System
Q.11 :- दांडी मार्च के दौरान भारत का वायसराय कौन था ?
a) लॉर्ड इरविन
b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
c) माउण्टबेटन
d) लॉर्ड विलिंग्टन
उत्तर :लॉर्ड इरविन
Q.12 :- निम्नलिखित मे से क्या, हमेशा सफ़ेद रंग मे पंखों की तरह दिखने वाले पतले और पृथक बादल हैं ?
a) nimbus / निंबस
b) Stratus / मेघपटल
c) Cumulus / मेघपुंज
d) Cirrus / पक्षाभ
उत्तर :- Cirrus / पक्षाभ
Q.13 :- निम्नलिखित मे से कौन सी रिपोर्ट UNDP (सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) द्वारा प्रकाशित की गई थी ?
a) Human Development Report
b) Environmental Pollution Report
c) Nature and Ecology Report
d) World Animal Development Report
उत्तर :- Human Development Report
Q.14 :- पेड़ की शाखाओं से मिलता जुलता अपवाह प्रतिरूप ____ के रूप मे जाना जाता है ?
a) Dendritic / द्रुमाकृतिक
b) Centripetal / अभिकेंद्रीय
c) Radial / त्रिज्यीय
d) Trellis / ट्रेलिस
उत्तर :- Dendritic / द्रुमाकृतिक
Q.15 :- निम्नलिखित देशों मे से किसने 1959 मे “ग्रेट लीप फॉरवर्ड” अभियान शुरू किया है ?
a) सयुंक्त राज्य अमेरिका
b) थाईलैंड
c) भारत
d) चीन
उत्तर :- चीन
Q.16 :- विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 4 फरवरी
b) 14 फरवरी
c) 14 जनवरी
d) 4 जनवरी
उत्तर :- 4 जनवरी
Q.17 :- निम्नलिखित मे से कौन सा संगठन वैश्विक व्यापार के लिए नियम निर्धारित करता है ?
a) विश्व सीमा शुल्क संगठन
b) संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन
c) विश्व व्यापार संगठन
d) अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन
उत्तर :- विश्व व्यापार संगठन
Q.18 :- चिनाब नदी __________की सबसे बड़ी सहायक नदी है ?
a) कृष्णा नदी
b) ब्रह्मपुत्र नदी
c) गोदावरी नदी
d) सिंधु नदी
उत्तर :- सिंधु नदी
Q.19 :- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम कब पारित हुआ ?
a) 2010
b) 2015
c) 2008
d) 2005
उत्तर :- 2005
Q.20 :- पाकिस्तान ने क्रमिक लोकतान्त्रिक सरकारों के साथ शीट युद्ध किसके अधीन शुरू किया ?
a) जुल्फ़ीकार अली भुट्टो
b) मुजीब-उर-रहमान और मुशर्रफ
c) नवाज शरीफ और बेनजीर भुट्टो
d) मुशर्रफ और जुल्फ़ीकार अली भुट्टो
उत्तर :- नवाज शरीफ और बेनजीर भुट्टो
Q.21 :- अपने समान दुश्मन ब्रिटेन से स्वतन्त्रता हासिल करने मे अमेरिकी उपनिवेशों को मदद किसने की ?
a) Louis XVI
b) Georges Danton
c) Tsar Nicholas
d) Marie Antoinette
उत्तर :- Louis XVI
Q.22 :- निम्नलिखित मे से किस क्रिकेटर ने “ICC spirit of cricket award of the decade” जीता है ?
a) रविचंद्रन अश्विन
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) युवराज सिंह
d) विराट कोहली
उत्तर :- महेंद्र सिंह धोनी
Q.23 :- निम्नलिखित मे से किन देशों ने द्वितीय विश्व युद्ध मे पहले जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की ?
a) फ्रांस और इटली
b) ब्रिटेन और जापान
c) ब्रिटेन और फ्रांस
d) इटली और जापान
उत्तर :- ब्रिटेन और फ्रांस
Q.24 :-निम्नलिखित मे से किस खाध एजेंसी ने “लैब – ग्रोन मीट प्रॉडक्ट” की बिक्री को मंजूरी दी है ?
a) European Food Safety Authority
b) Food Safety and standard Authority of India (FSSAI)
c) United States Department of Agriculture
d) Singapore Food Agency (FSA)
उत्तर :- Singapore Food Agency (FSA)
Q.25 :-निम्नलिखित मे से “गांधी इरविन” संधि पर हस्ताक्षर किए गए ?
a) 1929
b) 1931
c) 1930
d) 1932
उत्तर :- 1931
Q.26 :- निम्नलिखित मे से किस नदी को “बिहार का शोक” कहा जाता है ?
a) महानदी
b) दामोदर नदी
c) सरयू
d) कोसी नदी
उत्तर :- कोसी नदी
Q.27 :-जलियावाला बाग अत्याचार _____ द्वारा किया गया था ?
a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
b) लॉर्ड मिंटो
c) जनरल डायर
d) एडविन मोङ्ग्ट्यु
उत्तर :- जनरल डायर
Q.28 :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष बनने वाली भारतीय महिला कौन हैं ?
a) अरुणा आसिफ अली
b) सुचेता कृपलानी
c) सरोजनी नायडू
d) कमलदेवी चट्टोपाध्याय
उत्तर :- सरोजनी नायडू
Q.29 :- मिंटो-मार्ले सुधार को _____ के नाम से भी जाना जाता है ?
a) भारत परिषद अधिनियम, 1919
b) रौलेट एक्ट, 1919
c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
d) भारत परिषद अधिनियम, 1909
उत्तर :- भारत परिषद अधिनियम, 1909
Q.30 :- निम्नलिखित मे से कौन सा निकाय, 1982 मे ग्रामीण वितपोषण प्रणाली मे शामिल सभी संस्थानो की गतिविधियों मे समन्वय के लिए स्थापित किया गया था ?
a) वाणिज्यिक बैंक
b) SHG – स्वयं सहायता समूह
c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक RRB
d) NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development)
उत्तर :- NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development)