Q.1 :-  इनमे से किसे हम जनसंचार का बहुआयामी माध्यम कह सकते हैं ?

a) इंटरनेट

b) टेलेविजन

c) समाचार पत्र

d) रेडियो

उत्तर – इंटरनेट
भारत मे इंटरनेट पत्रकारिता का तीसरा चरण 2002 से अब तक चल रहा है।

 

Q.2 :- ऊंट के मुंह मे जीरा – इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ?

a) घास न मिलना

b) अत्यंत कम

c) स्वादिष्ट

d) जीरा खाने वाला ऊंट

उत्तर :- अत्यंत कम

 

Q.3 :- “आपका बंटी” उपन्यास के लेखन कौन हैं ?

a) मन्नू भण्डारी

b) शिवानी

c) मिर्दुला गर्ग

d) प्रेमचंद

उत्तर :- मन्नू भण्डारी
आपका बंटी रेखाचित्र संस्मरण है । मन्नू भण्डारी का जन्म 3 अप्रैल 1931 को हुआ था ।

 

Q.4 :- कार्यालय मे सभी को सामान्य सूचना ज्ञात कराने के लिए किस प्रकार का दस्तावेज़ जारी किया जाता है ?

a) कार्यालय ज्ञापन

b) कार्यालय आदेश

c) पत्र

d) परिपत्र

उत्तर :- परिपत्र
जब एक ही सूचना आदेश, निर्देश या सन्देश कई व्यक्तियों अथवा कार्यालयों को भेजना हो, ऐसी परिस्थिति में लिखा जाने वाला पत्र परिपत्र या गश्तीपत्र कहलाता है।

 

Q.5 :- “गो” शब्द का तद्भव रूप क्या है ?

a) गाय

b) जा

c) चल

d) धेनु

उत्तर :- गाय

 

Q.6 :- कवि मंगलेश डबराल का काव्य संग्रह कौन सा है ?

a) बादलराग

b) उर्वशी

c) पहाड़ पर लालटेन

d) कामायनी

उत्तर :- पहाड़ पर लालटेन

 

Q.7 :- महादेवी वर्मा की “भक्तिन” किस विधा की रचना है ?

a) आत्मवृत

b) कहानी

c) निबंध

d) रेखाचित्र

उत्तर :- रेखाचित्र
महादेवी वर्मा का जन्म 26 मार्च 1907 को फर्रुखाबाद मे हुआ था ।

 

Q.8 :- कूटवाचन (dicoding) से क्या तात्पर्य है ?

a) संदेश के कोड का अर्थ समझना

b) सदेश का कोडिंग करना

c) संकेतों का उपयोग नहीं करना

d) सन्देश के लिए ध्वनि चित्रों का उपयोग करना

उत्तर :- संदेश के कोड का अर्थ समझना

 

Q.9 :- कृष्ण भक्ति कवि कौन हैं ?

a) मीराबाई

b) कबीरदास

c) तुलसीदास

d) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर :- मीराबाई

 

Q.10 :- सयुंक्त व्यंजन का उदाहरण कौन सा है ?

a) ड़

b) ज्ञ

c) ञ

d) ध

उत्तर :- ज्ञ

 

Q.11 :- रामचरितमानस के कवि कौन हैं और कृति किस भाषा मे लिखी गई है ?

a) कबीरदास – सुधक्कड़ी

b) सूरदास – ब्रज

c)तुलसीदास – अवधि

d) तुलसीदास – ब्रज

उत्तर : तुलसीदास – अवधि

Q.12 :- दो बैलों की कथा के कहानीकार कौन हैं ?

a) प्रेमचंद

b) शैलेश मटियानी

c) शिवानी

d) मन्नू भण्डारी

उत्तर :- प्रेमचंद

Q.13 :- छात्र द्वारा प्राचार्य को लिखा जानेवाला पत्र किस प्रकार का पत्र माना जाता है ?

a) अनौपचारिक पत्र

b) औपचारिक पत्र

c) कार्यालयी पत्र

d) व्यावसायिक पत्र

उत्तर :- औपचारिक पत्र

Q.14 :- इनमे से कौन सा पुल्लिंग शब्द नहीं है ?

a) समूह

b) झुंड

c) लड़का

d) भीड़

उत्तर :- भीड़

Q.15 :- संविधान के किस अनुच्छेद मे हिन्दी के विकास के लिए निर्देश है ?

a) 343

b) 342

c) 348

d) 351

उत्तर :- 351

Q.16 :- मारवाड़ी बोली किस राज्य कहाँ बोली जाती है ?

a) गुजरात

b) उत्तर प्रदेश

c) बिहार

d) राजस्थान

उत्तर :- राजस्थान

Q.17 :- मैं आज स्कूल नहीं जाऊंगा – यह किस प्रकार का वाक्य है ?

a) विधानवाचक वाक्य

b) प्रश्नवाचक वाक्य

c) संकेतवाचक वाक्य

d) निषेधवाचक वाक्य

उत्तर :- निषेधवाचक वाक्य

Q.18 :- अत्यल्प मे कौन सी संधि है ?

a) विसर्ग संधि

b) दीर्घ संधि

c) यण संधि

d) व्यंजन संधि

उत्तर :- यण संधि

Q.19 :- सही वर्तनी वाला शब्द कौन सा है ?

a) अनुचीत

b) अनुचिथ

c) अनुचित

d) अनुचीत

उत्तर :- अनुचित

Q.20 :- ब्रज भाषा किस राज्य की प्रचलित भाषा है ?

a) बिहार

b) राजस्थान

c) उत्तर प्रदेश

d) हरियाणा

उत्तर :- उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *