a) देवी भागवत
b) विष्णु पुराण
c) स्कन्द पुराण
d) शिव पुराण
उत्तर – स्कन्द पुराण
Q.2 :- निम्नलिखित मे से किस राज्य ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु “HOPE – Helping Out People Everywhere” नामक एक पोर्टल लॉन्च किया ?
a) तमिलनाडु
b) मणिपुर
c) उत्तराखंड
d) असम
उत्तर :- उत्तराखंड
Q.3 :- निम्न मे से किस शिखर / पर्वत उत्तराखंड मे स्थित है ?
a) न्येसी कंसंग
b) घेंट कांगरी
c) कांगटो
d) नन्दाखाट
उत्तर :- नन्दाखाट
Q.4 :- नैनीताल के बाहरी क्षेत्र कृष्णापुर मे सत्याग्रह आश्रम की स्थापना किसने की ?
a) इन्द्र सिंह नयाल
b) हर्ष देव ओली
c) बद्री दत्त पंत
d) गोविंद बल्लभ पंत
उत्तर :- गोविंद बल्लभ पंत
Q.5 :- निम्नलिखित मे से कौन-सा बाघ अभ्यारण, उत्तराखंड मे स्थानांतरण के लिए प्रथम बाघिन ट्रेकुइलाज्ड (शांत करना) रेडियो-कौलर्ड (नजर रखने के लिए ट्रेकिंग कौलर लगाना) है ?
a) corbett tiger Reserve
b) Rajaji Tiger Reserve
c) Kanha Tiger Reserve
d) Baandipur Tiger Reserve
उत्तर :- Rajaji Tiger Reserve
Q.6 :- उत्तराखंड मानव विकास रिपोर्ट 2018 के अनुसार, निम्नलिखित मे से उत्तराखंड के किस जिले मे गरीबी का प्रतिशत सबसे कम है ?
a) उत्तरकाशी
b) उधम सिंह नगर
c) चंपावत
d) हरिद्वार
उत्तर :- उधम सिंह नगर
Q.7 :- बसंत पंचमी ______ के सम्मान मे मनाई जाती है ?
a) भगवान विष्णु
b) देवी सरस्वती
c) भगवान शिव
d) देव काली
उत्तर :- देवी सरस्वती
Q.8 :- निम्नलिखित मे से किस शहर मे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी स्थित है ?
a) रानीखेत
b) मसूरी
c) मुक्तेश्वर
d) नैनीताल
उत्तर :- मसूरी
Q.9 :- निम्नलिखित मे से किसे “द हिमाद्रि” के नाम से भी जाना जाता है ?
a) महान हिमालय
b) विंध्य पर्वत
c) शिवालिक पहाड़ियाँ
d) हिमाचल
उत्तर :- महान हिमालय
Q.10 :- हिमलायी राज्यों की श्रेणी के तहत निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 मे उत्तराखंड का स्थान क्या है ?
a) दूसरा
b) आठवाँ
c) चौथा
d) पहला
उत्तर :- पहला
Q.11 :- उत्तराखंड मे, मानसून या बरसात के मौसम को स्थानीय रूप से _____ के नाम से जाना जाता है ?
a) बसकाल
b) रुड़ी
c) दून
d) ह्योंद
उत्तर : बसकाल
Q.12 :-राज्य मे बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और उत्तराखंड मे गिनते लिंगानुपात को रोकने हेतु वितीय वर्ष 2020-21 के लिए कौन सी योजना प्रस्तावित की जा रही है ?
a) राष्ट्रीय पोषण मिशन
b) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
c) मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना
d) मुख्यमंत्री बल पोषण अभियान योजना
उत्तर :- मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना
Q.13 :- 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड मे सबसे अधिक जनसंख्या का आयु वर्ग ______ है ?
a) 10 से 14
b) 5 से 9
c) 15 से 19
d) 20 से 24
उत्तर :- 10 से 14
Q.14 :- गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय निम्नलिखित मे से किस जिले मे स्थित है ?
a) अल्मोड़ा
b) चंपावत
c) हरिद्वार
d) देहारादून
उत्तर :- अल्मोड़ा
Q.15 :- निम्नलिखित मे से उत्तराखंड के किस जिले मे नन्दा देवी राष्ट्रीय उधान स्थित है ?
a) चमोली
b) उधम सिंह नगर
c) देहारादून
d) हरिद्वार
उत्तर :- चमोली
Q.16 :- उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है ?
a) बरगद
b) अगर
c) बुरुंश
d) मैंजीफेरा
उत्तर :- बुरुंश
Q.17 :- उत्तराखंड सरकार _______ की राशि से जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक नई नल जल कनेकशन योजना शुरू करने की योजना बना रही है ?
a) 100 रुपये
b) 10 रुपये
c) 1 रुपए
d) 99 रुपये
उत्तर :- 1 रुपए
Q.18 :- छठी शताब्दी का राम शिला मंदिर, ______ किले के अंदर स्थित है ?
a) बाणासुर
b) मल्ला महल
c) राजबुगा
d) पिथौरागढ़ किला
उत्तर :- मल्ला महल
Q.19 :- उत्तराखंड के निम्नलिखित मे से कौन सा जिला चीन के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है ?
a) पौड़ी गढ़वाल
b) हरिद्वार
c) अल्मोड़ा
d) चमोली
उत्तर :- चमोली
Q.20 :- 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड मे महिलाओं की साक्षरता दर कितनी है ?
a) 74.13 %
b) 69.41 %
c) 70.01 %
d) 68.81 %
उत्तर :- 70.01 %