Q 1- पौधों का पानी को वायुमंडल में छोड़ने की प्रक्रिया- वाष्पोत्सर्जन (ट्रांस्पिरेशन)
Q 2- अल्ट्रासोनिक तरंगे कौन प्रयोग करता है- चमगादड़
Q 3- डीएनए रिप्लिकेशन- डीएनए से डीएनए बनना
Q 4- कट्टा जल संग्रहण पद्धति- कर्नाटक
Q 5- परिसंचरण तंत्र की खोज – विलियम हार्वे
Q 6- वाल्मिकी टाइगर रिजर्व – बिहार
Q 7- प्लेटिनम और सोना को किसमे घोला जा सकता है- अमलराज
Q 8- सहेली किसने बनाई – हिंदुस्तान लेटेक्स एलटीडी
Q 9- मानव द्वारा निर्मित पहला संश्लेषित रेशा- नायलॉन
Q 10- कौन सा धातु सबसे ज्यादा आघातवर्धनीय है – सोना
Q 11- इलेक्ट्रॉन का आवेश- 1.6×10^-19 C
Q 12- सबसे कम क्रियाशील धातु- सोना
Q 13- किस ईंधन से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है – जीवाश्म ईंधन
Q 14- सबसे बड़ा सोलर कुकर कहां है – भारत
Q 15- माला डी की दवाई किसने बनाई – Deys medical
Q 16- कार्बन के  बाहर कक्षा में इलेक्ट्रॉन -4
Q 17- सीमेंट किससे बनाया जाता है- चुना पत्थर
Q 18- 1कूलाम =27.2114j
Q 19- किस वस्तु की पहचान करने के लिए तरंगों को भेजकर स्थिति का पता करना कौन सी तकनीक है – सोनार
Q 20-किस एक कोशिकीय के पास खाने के लिए एक मुख्य स्थान होता है – पैरामीशियम
Q 21- अम्लीय वर्षा का कारण- सल्फर डाइऑक्साइड
Q 22- ब्लड ग्रुप किसने खोजा- कॉल लैंडस्टेनर
Q 23- किसी व्यक्ति को धुंधला दिखाई देना या पूर्ण रूप से ना दिखाई पड़ना क्या कारण है – मोतिया बिंदु
Q 24- वृत्ताकार पथ पर घूमती कार पर कौन सा बल काम नहीं पड़ता – मैग्नेटिक फोर्स
Q 25- सदिश राशि है- त्वरण

One thought on “उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती पेपर जुलाई 2021”

  1. very nice better feel
    but. 25. replace 1 to 50 questions send per day OK sirji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *