विश्व रक्तदाता दिवस कार्ल लेण्डस्टाइनर (जन्म- 14 जून 1868 – मृत्यु- 26 जून 1943) आस्ट्रिया के एक जीववैज्ञानिक तथा चिकित्सक की याद में उनके जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है ।
उन्हे रक्त समूह का जनक भी कहा जाता है । सन 1900 में उन्होने रक्त के मुख्य समूहों की पहचान की । उनकी इस खोज के लिए उन्हे वर्ष 1930 में शरीर विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
उन्होंने रक्त में अग्गुल्युटिनिन की मौजूदगी के आधार पर रक्त का अलग अलग रक्त समूहों – ए, बी, ओ, एबी में वर्गीकरण कर चिकित्सा विज्ञान में अहम योगदान दिया।
जून माह मे आने वाले दिवस
1 – विश्व दुग्ध दिवस
5 – विश्व पर्यावरण दिवस
7 – विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
8 – विश्व महासागरीय दिवस
12 – विश्व बालश्रम निषेध दिवस
14 – विश्व रक्तदान दिवस
20 – विश्व शरणार्थी दिवस
21 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
23 – अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस
29 – राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
