शब्द एवं पद
दो या दो से अधिक अक्षरों को मिलाकर शब्द बनता है । शब्द को स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर सकते हैं तथा वाक्य के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं ।
पद = किसी वाक्य मे जब शब्द को वाक्य के अंग के रूप मे प्रयोग करते हैं तो उसे पद कहते हैं ।
पद के भेद
पद के पाँच भेद होते हैं –
1) संज्ञा 2) सर्वनाम 3) विशेषण 4) क्रिया 5) अव्यय
संज्ञा की परिभाषा (sangya definition in hindi)
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं।
जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास (भाव), किताब, टेबल (वस्तु) आदि।
” श्याम “ खाना खा रहा है = श्याम व्यक्ति का नाम है।
” अमरुद “ में मिठास है = अमरूद फल का नाम है।
” घोडा ” दौड़ रहा है = घोड़ा एक पशु का नाम है।
संज्ञा के भेद (sangya ke bhed in Hindi)
उतपति के आधार पर संज्ञा के 3 भेद हैं
1) रूढ = कृष्ण, यमुना, गंगा
2) यौगिक = पाठशाला, पनघट
3) यौगरूढ = जलज (जल मे जन्म लेने वाला) – कमल
अर्थ की दृष्टि से
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (vyakti vachak sangya in hindi)
जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश, रमेश, महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।
व्यक्तिवाचक संज्ञा ( PROPERNOUN ) ( Vyakti vachak sangya )
वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति , वस्तु , स्थान आदि का बोध करवाता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है। जैसे –
राम – व्यक्ति का नाम है
श्याम – व्यक्ति का नाम है
टेबल – बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
कुर्सी – बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
कार – यातायात का एक साधन है , किन्तु सम्पूर्ण यातायात नहीं है कार एक माध्यम है।इसके कारन यह एक व्यक्ति को इंगित कर रहा है।
दिल्ली – एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
मुंम्बई – एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
2. जातिवाचक संज्ञा (jati vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि ।
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण (jati vachak sangya examples in hindi)
स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
बिल्ली चूहे खाती है।
पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं
हिरन का शेर शिकार करते हैं।
सड़क पर गाड़ियां चलती हैं।
3. भाववाचक संज्ञा (bhav vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण (bhav vachak sangya examples in hindi)
ज्यादा दोड़ने से मुझे थकान हो जाती है।
लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।
तुम्हारी आवाज़ में बहुत मिठास है।
मुझे तुम्हारी आँखों में क्रोध नज़र आता है।
लोहा एक कठोर पदार्थ है।
जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा सर्वनाम से भाववाचक संज्ञा
पुरुष पुरुषत्व अपना अपनत्व
नारी नारित्व मम ममत्व
गुरु गुरुत्व निज निजत्व
विशेषण से भाववाचक संज्ञा
सुंदर सुंदरता
वीर वीरता
धीर धीरता
क्रिया से भाववाचक
घबराना घबराहट
थकना थकान
चढ़ना चढ़ाई
भटकना भटकाव
अव्यय भाववाचक संज्ञा
दूर दूरी
निकट निकटता
नीचे नीचाई
समीप समीपता
4. द्रव्यवाचक संज्ञा (drvya vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी आदि।
द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण (drvya vachak sangya examples in hindi)
मेरे पास सोने के आभूषण हैं।
एक किलो तेल लेकर आओ।
मुझे दाल पसंद है।
मुझे चांदी के आभूषण बहुत पसंद हैं।
लोहा एक कठोर है।
5. समुदायवाचक संज्ञा (samuday vachak sangya in hindi)
जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, पुस्तकालय, झुंड, सेना आदि।
समुदायवाचक संज्ञा के उदाहरण (samuday vachak sangya examples in hindi)
भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।
मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
हाथी हमेशा झुण्ड में सफर करते हैं।
प्रश्न / उत्तर
- कोमलता मे संज्ञा है – भाववाचक
- हिमालया मे संज्ञा है – व्यक्तिवाचक
- फूल कौन से संज्ञा है – जातिवाचक
- “उसके सपनों का सौदागर आया है” वाक्य मे “सपनों” मे कौन सी संज्ञा है ? – भाववाचक संज्ञा
- सभा शब्द मे कौन सी संज्ञा है – समूहवाचक संज्ञा
- संज्ञा से तात्पर्य है – नाम से
- सुमित अच्छा लड़का है वाक्य मे संज्ञा है – व्यक्तिवाचक
- सुरेश ने रमेश से कहा अब वह बूढ़ा हो चुका है , वाक्य मे कौन सा शब्द भाववाचक है – बूढ़ा
- पहाड़ों के नाम किस संज्ञा के अंतर्गत आते हैं ? – व्यक्तिवाचक संज्ञा
- आजकल हर शहर मे रावण पैदा हो रहे हैं” वाक्य मे रावण कौन सा संज्ञा शब्द है ? – जातिवाचक
- शेर हिंसक जानवर है , हिंसक संज्ञा है ? = जातिवाचक
- ‘नीचाई’ शब्द है – भाववाचक
- दूरी शब्द किससे निर्मित भाववाचक संज्ञा है – दूर (अव्यय शब्द)
- आयोग शब्द है – जातिवाचक
- कौन सा प्रत्यय लगाने से “मधुर” भाववाचक संज्ञा मे परवर्तित हो जाएगा = “ता” प्रत्यय
- “बाजार” किस प्रकार का संज्ञा शब्द का बोध होता है – समूहवाचक संज्ञा

V.v.good