उत्तराखंड मे स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का संस्थान है
जो भारत के उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के लिए पहाड़ी कृषि अनुसंधान के क्षेत्र मे कार्यरत है।
पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि संबंधी अनुसन्धानों के लिए इस संस्थान की स्थापना डॉ बोसी सेन ने 1924 में की थी ।
यह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा की पर्वतीय इकाई है ।
1 अक्टूबर 1974 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा इस संस्थान को अपने अन्तर्गत ले लिया एवं
इसका नाम विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हो गया।
इस संस्थान में गेंहू की बी एल 616, बी एल 421, सोयाबीन की बी एल 52,
धान की बी एल 163, मटर की बी एल 3, मंडुवा की बी एल 149, बी एल 29, मदिरा की बी एल 21
आदि अन्य कई फसलों की कई किस्में तैयार की जा चुकी है ।
