भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना 1 अक्टूबर 1932 को देहरादून में की गई ।
10 दिसम्बर 1932 को IMA का औपचारिक उदघाटन हुआ ।
Indian Military Academy की स्थापना सर फिलिप चेटवुडबर्ड ने की ।
IMA 40 कैडेट्स पास आउंट प्रथम बैच में सर मानेक शाह और मुहम्मद मूसा था ।
मानेक शाह भारत के पहले फील्ड मार्शल बने और मूसा पाकिस्तान का सेना प्रमुख बना ।
IMA पासिंग परेड में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने निरीक्षण किया ।
Indian Military Academy का आदर्श वाक्य वीरता और बुद्धि है ।
IMA की बैच के परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा, कैप्टन विक्रम बत्रा, ले0 कर्नल होशियार सिंह आदि है ।
Indian Military Academy की मुख्य इमारत का नाम चेटवुड इमारत है ।
चेटवुड बिल्डिंग का डिजाइन आर टी रसेल ने लुटियन्स के देखरेख में किया ।
IMA में खेतरपाल औदोटोरियम का निर्माण 1982 में हुआ ।
Indian Military Academy के अंदर कैप्टन बत्रा मेस भी बनी हुई है ।
IMA के अंदर वार मेमोरियल 1999 को बनाया गया ।
