a) दिल्ली
b) महाराष्ट्र
c) उत्तर प्रदेश
d) उत्तराखंड
उत्तर – उत्तराखंड
यह योजना नैनीताल से शुरू की जाएगी । इस योजना के तहत घरो के name plate मे घर की सबसे छोटी बेटी का नाम लिखना आवश्यक है जिससे घरों की पहचान बेटियों के नाम से हो सके ।
Q.2 :- निम्नलिखित मे से किस राज्य ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु “HOPE – Helping Out People Everywhere” नामक एक पोर्टल लॉन्च किया ?
a) तमिलनाडु
b) मणिपुर
c) उत्तराखंड
d) असम
उत्तर :- उत्तराखंड
Q.3 :- हाल ही मे किस राज्य सरकार ने “कौशल्या मातृत्व योजना” को लॉंच किया है ?
a) उत्तराखंड
b) दिल्ली
c) महाराष्ट्र
d) छत्तीसगढ़
उत्तर :- छत्तीसगढ़
कौशल्या मातृत्व योजना के अंतर्गत 5000 रुपए दिये जाएँगे ।
Q.4 :- हाल ही मे नया हवाई अड्डा कुशीनगर हवाई अड्डा कहाँ स्थापित किया गया है ?
a) उत्तराखंड
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) महाराष्ट्र
उत्तर :- उत्तर प्रदेश
Q.5 :- हाल ही मे माउंट किलिमंजारो फतह करने वाली एशिया की सबसे युवा लड़की बनी हैं ?
a) शिवांगी सिंह
b) रित्विका
c) भावना कान्त
d) बाला देवी
उत्तर :- रित्विका
Q.6 :-उत्तराखंड राज्य के किस स्थान पर राज्य का सबसे बड़ा एपण इम्पोरियम बनाया जाएगा ?
a) हरिद्वार
b) हल्द्वानी
c) गैरसेण
d) देहारादून
उत्तर :- देहारादून
Q.7 :- उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर निगम का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा ?
a) मणिकूट नगरी
b) गढ़द्वार
c) कृष्ण नगरी
d) कण्व नगरी
उत्तर :- कण्व नगरी
Q.8 :- उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2021 – 2022 के लिए कितने करोड़ का बजट पेश किया गया ?
a) 60,000 करोड़
b) 56,900 करोड़
c) 57,400 करोड़
d) 58,200 करोड़
उत्तर :- 57,400 करोड़
Q.9 :- हाल ही मे किसे AIBA की समिति का अध्यक्ष बनाया गया ?
a) अजय माथुर
b) SN सुब्रमण्यम
c) मैरी कॉम
d) शरद गोकलानी
उत्तर :- मैरी कॉम
Q.10 :-हाल ही मे किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव के रूप मे नियुक्त किया गया है ?
a) लिगिया नोरोनहा
b) अंजलि भारद्वाज
c) एंडी जेसी
d) एम0 विरलक्ष्मी
उत्तर :- लिगिया नोरोनहा
Q.11 :- “Because India Comes First” नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
a) अनिन्धा दत्ता
b) विस्मया मोहनलाल
c) राम माधव
d) AK राजन
उत्तर : राम माधव
Q.12 :- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 2 मार्च
b) 3 मार्च
c) 4 मार्च
d) 6 मार्च
उत्तर :- 4 मार्च
Theme – Road Safety
Q.13 :- देश का पहला हिलिंग सेंटर किस जनपद मे बनाया गया ?
a) पिथौरागढ़
b) अल्मोड़ा
c) देहारादून
d) उत्तरकाशी
उत्तर :- अल्मोड़ा
Q.14 :- वन नेशन वन राशन कार्ड अपनाने वाला उत्तराखंड कौन सा राज्य बना ?
a) 10 वां
b) 15 वां
c) 17 वां
d) 20 वां
उत्तर :- 17 वां
Q.15 :- हाल ही मे अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उदघाटन किस राज्य मे किया गया ?
a) बिहार
b) उत्तर प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) दिल्ली
उत्तर :- उत्तराखंड
Q.16 :- विश्व उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 24 मार्च
b) 12 मार्च
c) 15 मार्च
d) 22 मार्च
उत्तर :- 15 मार्च
Q.17 :- हाल ही मे जारी “Ease of Living Index” के अनुसार भारत का कौन सा शहर सबसे अधिक रहने योग्य शहर है ?
a) बंगलुरु
b) पुणे
c) अहमदाबाद
d) चेन्नई
उत्तर :- बंगलुरु
Q.18 :- हाल ही मे जारी नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक (MPI) 2020 मे शीर्ष पे रहा ?
a) बंगलुरु
b) शिमला
c) इंदौर
d) NDMC
उत्तर :- इंदौर
Q.19 :- उत्तराखंड शोध संस्थान ने हाल ही मे कौन सी पत्रिका का विमोचन किया ?
a) हिमालय पत्रिका
b) हेमवती पत्रिका
c) पहाड़ पत्रिका
d) हिल पत्रिका
उत्तर :- हेमवती पत्रिका
Q.20 :- हाल ही मे जारी स्वतन्त्रता सूचकांक मे भारत की रैंक क्या रही ?
a) 53
b) 50
c) 86
d) 83
उत्तर :- 83
Q.21 :- हाल ही मे उत्तराखंड के किस स्थान मे ऑल इंडिया कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ?
a) उधम सिंह नगर
b) हल्द्वानी
c) हरिद्वार
d) पछवादून
उत्तर :- पछवादून, विकासनगर
Q.22 :- हाल ही मे भारतीय वायु सेना ने किस देश मे आयोजित “Ex Desert Flag 2021” मे भाग लेगी ?
a) सऊदी अरब
b) UAE
c) USA
d) Britain
उत्तर :- UAE
Q.23 :- अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 21 मार्च
b) 20 मार्च
c) 18 मार्च
d) 19 मार्च
उत्तर :- 20 मार्च
Q.24 :- हाल ही मे L.S TV और R.S TV का विलय कर नया चैनल बनाया है, उसका नाम क्या है ?
a) भारत TV
b) Parliament Channel
c) Sansad TV
d) LS-RS Channel
उत्तर :- Sansad TV
Q.25 :- “टीबी हारेगा देश जीतेगा” अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया गया ?
a) अमिताभ बच्चन
b) विराट कोहली
c) राहुल द्रविड़
d) प्रीतम भारतवाण
उत्तर :- प्रीतम भारतवाण
Q.26 :- कुम्भ मेला 2021 के लिए मेला प्रशासन ने एक हेल्प लाइन नंबर की शुरुआत की वह है ?
a) 1921
b) 1900
c) 1902
d) 1905
उत्तर :- 1902
Q.27 :- हाल ही मे किस देश के नागरिकों ने बुर्का या नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष मे मतदान किया है ?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) स्विट्ज़रलेंड
d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर :- स्विट्ज़रलेंड
Q.28 :- बीबीसी के साल की सर्वश्रेस्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी पुरुसकार-2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) कोनेरु हम्पी
b) पी0 वी0 सिंधु
c) वीनेश फोगाट
d) हिमा दास
उत्तर :- कोनेरु हम्पी
Q.29 :- उत्तराखंड के किस स्थान पर मौसम विभाग द्वारा डोप्लर रडार लगाया जाएगा ?
a) पौड़ी
b) कोटद्वार
c) लेन्सडाउन
d) श्रीनगर
उत्तर :- लेन्सडाउन
Q.30 :- भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप मे किसे चुना गया है ?
a) शरद अरविंद बोबड़े
b) नाथलापति वेंकेट रमन
c) एस वेंकेटेश्वर
d) आर एड नारायण
उत्तर :- नाथलापति वेंकेट रमन

