Question> 1 : बुरुंश कुमाऊनी कविता किस कवि की रचना है –
(A) डॉ रमेश चंद्र
(B) गिरीश तिवाड़ी गिर्दा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) डॉ मुरली मनोहर जोशी
: सुमित्रानंदन पंत
Question> 2 : विजय जड़धारी की लिखित पुस्तक नही है
(A) पहाड़ी खेती
(B) इंद्रधनुष
(C) बारनाजा-समृद्धशाली पारंपरिक कृषि विज्ञान
(D) उत्तराखंड मे खान पान की संस्कृति
: इंद्रधनुष
Question> 3 : उत्तराखंड मे मामूल क्या है ?
(A) आभूषण
(B) त्योहार
(C) भूमिकर
(D) मेला
: भूमिकर
Question> 4 : क्षेत्रफल की दृष्टि से न्यूनतम और अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाले जिलो का सही युग्म है
(A) उत्तरकाशी एवं हरिद्वार
(B) उत्तरकाशी एवं उधम सिंह नगर
(C) बागेश्वर एवं देहारादून
(D) रुद्रप्रयाग एवं हरिद्वार
: उत्तरकाशी एवं हरिद्वार
Question> 5 : उत्तराखंड पलायन आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) दरबान सिंह नेगी
(C) शरद सिंह नेगी
(D) धन सिंह नेगी
: शरद सिंह नेगी
Question> 6 : कुल शब्दों में “TIGER” शब्द में कितने अक्षर एक ही स्थिति में बने रहेंगे, भले ही वे अंग्रेजी वर्णमाला के आरोही क्रम में सेट किये जाते है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) इनमे से कोई नहीं
: इनमे से कोई नहीं
Question> 7 : पुरखू पंत किस चंद राजा का सेनापति था ?
(A) कलयांचंद
(B) जगतचंद
(C) रुद्रचन्द
(D) इंद्र्चंद
: रुद्रचन्द
Question> 8 : हिल डाइलेक्ट्स ऑफ द कुमाऊँ डिविजन, के भाषा वैज्ञानिक लेखक का नाम क्या है
(A) गंगादत्त उप्रेती
(B) डॉ धीरेन्द्र वर्मा
(C) डॉ रमेश चंद्र पंत
(D) डॉ गोविंद चातक
: गंगादत्त उप्रेती
Question> 9 : उत्तराखंड मे पालसी कहा जाता है ?
(A) शिल्पकार को
(B) चित्रकार को
(C) बुनाई करने वालों को
(D) चारगाहों को
: चारगाहों को
Question> 10 : केंद्र सरकार ने उत्तराखंड मे नेशनल लॉं कॉलेज खोलने की घोषणा की है। यह कॉलेज कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(A) नैनीताल
(B) रानीखेत
(C) गोपेश्वर
(D) देहारादून
: देहारादून
Question> 11 : प. नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) मुंनस्यारी, पीथोरागढ़
(B) धारचूला, पीथोरागढ़
(C) नैनीडांडा, पौड़ी
(D) हर की दून , उत्तरकाशी
: मुंनस्यारी, पीथोरागढ़
Question> 12 : किस नगर पंचायत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने बेस्ट सिटी इन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट इन नॉर्थ ज़ोन श्रेणी मे स्वच्छ सिटी अवार्ड दिया ?
(A) अगस्त्यमुनी
(B) पोखरी
(C) गैरसेण
(D) द्वारहाट
: अगस्त्यमुनी
Question> 13 : राज्य की ऊर्जा नीति मे वर्ष 2020 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन का क्या लक्ष्य रखा गया है-
(A) 1000 मेगावाट से अधिक
(B) 900 किलोवाट
(C) 700 मेगावाट
(D) 500 मेगावाट
: 1000 मेगावाट से अधिक
Question> 14 : हिन्दी साहित्य मे हिमवंत कवि के रूप मे प्रख्यात हैं ?
(A) नरेंद्र कठेत
(B) मथुरा कांडपाल
(C) चंद्र कुँवर बर्तवाल
(D) बी0 मोहन नेगी
: चंद्र कुँवर बर्तवाल
Question> 15 : जमरानी बांध कौन सी नदी मे है ?
(A) कोसी
(B) धौली
(C) विरही
(D) गौला
: गौला
Question> 16 : अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड मे शिक्षित बेरोजगारों का प्रतिशत क्या है ?
(A) 17.4 प्रतिशत
(B) 20.8 प्रतिशत
(C) 16.6 प्रतिशत
(D) 26.8 प्रतिशत
: 17.4 प्रतिशत
Question> 17 : एक कोड भाषा में MOBILE को NUCOMI और CELL को DIMM के रूप में लिखा गया है, फिर RIBBON को ……….. के रूप में लिखा जाएगा।
(A) QIAAUM
(B) OUCCOS
(C) SOCCUO
(D) RIBBON
: SOCCUO
Question> 18 : कुमाऊँ परिषद का काँग्रेस मे विलय कब हुआ?
(A) 1927
(B) 1926
(C) 1925
(D) 1928
: 1926
Question> 19 : देशाभिमान में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) दीर्घ संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) गुण संधि
: दीर्घ संधि
Question> 20 : जुही की कली कविता के कवि हैं
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) निराला
(C) प्रसाद
(D) महादेवी
: निराला
