शैलेश मटियानी का जन्म अल्मोड़ा जिले के बाडीछीना नाम के गांव मैं 14 अक्टूबर 1931 में हुआ था ।
उनका मूल नाम रमेश चंद्र सिंह मटियानी था ।
कथाशिल्पी , उपन्यासकार , प्रखर चिंतक , और विचारक श्री मटियानी जी ने “विकल्प पत्रिका” के साथ-साथ “विकल्प प्रकाशन” आरंभ कर अपनी रचनाओं का स्वयं प्रकाशन किया ।
इसके अलावा सांस्कृतिक पत्रिका “जनपक्ष” का भी संपादन एवं प्रकाशन किया ।
इन्होंने 25 उपन्यासों , 19 कहानी संग्रहों , 10 वैचारिक लेख संग्रहों का एक दर्जन से अधिक बालोंपयोगी पुस्तकों का सृजन किया ।
1984 में इन्हे “फड़ोश्वार रेणु पुरस्कार” मिला यह पुरस्कार उन्हें गरीबों के शोषण पर लिखें उपन्यास “मुठभेड़” के लिए मिला था ।
इसके अतिरिक्त राम मनोहर लोहिया अति विशिष्ट सम्मान व शारदा सम्मान भी मिला ।
1994 में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट की मानद उपाधि दी गई ।
2001 में इनका देहांत हो गया ।
