प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर , 2020 को ग्रामीण भारत में परिवर्तन लाने और लाखों भारतीयों को

सशक्त बनाने की दिशा में एक एतिहासिक कदम उठाते हुये स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के तहत

प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण की शुरुआत की ।

योजना के उद्देश्य – लाभ

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणो को ऋण तथा अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए वित्तीय परिसंपति

के रूप में संपति का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करना है ।

Svamitva का पूर्ण रूप ”Survey of Villages And Mapping with Improvised Technology in Village Areas” है ।

उल्लेखनीय है कि स्वामित्व योजना कि शुरुआत 24 अप्रैल, 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर की गई थी ।

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घर के मालिक को “अधिकार अभिलेख”

(Record of Rights) उपलब्ध कराना और प्रॉपर्टि कार्ड जारी करना है ।

विदित हो कि इस योजना को चार वर्षों (2020  –  2021) कि अवधि में पूरे देश में लागू किया जाएगा ।

पायलट चरण (2020  –  2021) उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं कर्नाटक के एक लाख गांवों को कवर किया जाएगा ।