आज दिनांक 10 मार्च 2021 को तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ली । गौरतलब है कि पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराज़गी के बाद कल मंगलवार दिनांक 9 मार्च 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । उनका कार्यकाल 1 साल और शेष था ।

तीरथ सिंह रावत जीवन परिचय 

तीरथ सिंह रावत का जन्म 9 अप्रैल 1964 में पौड़ी गढ़वाल के सीरों, पट्टी असवालस्यूं नामक स्थान में हुआ था ।  उनके पिता का नाम कलम सिंह रावत और माता का नाम गौरा देवी है ।  उन्होंने हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविधालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए) का ग्रेजुएशन किया है ।  उन्होंने श्रीनगर गढ़वाल  के बिरला कॉलेज से समाजशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की शिक्षा ग्रहण की है.

तीरथ सिंह रावत पौड़ी सीट से भारी मतों से लोकसभा 2019 का चुनाव जीते थे । उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मनीष खंडूरी को 2,85,003 से अधिक मतों से हराया था।

भाजपा राष्ट्रीय सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत वर्ष 1983 से लेकर 1988 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे हैं ।  वह हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, संयुक्त उत्तर प्रदेश में तीरथ सिंह रावत छात्र संघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं ।

परीक्षा संबंधी मुख्य बातें

तीरथ सिंह रावत ने  उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ली ।


तीरथ सिंह रावत का जन्म गाँव सीरों, पौड़ी गढ़वाल मे 9 अप्रैल 1964 को हुआ था ।


तीरथ सिंह रावत पौड़ी संसदीय क्षेत्र से सांसद थे ।


उत्तराखंड के एकमात्र  मुख्यमंत्री जिन्होने अपना कार्यकाल पूरा किया हो  –  नारायण दत्त तिवारी (2002 – 2007)


मुख्यमंत्री किसे अपना इस्तीफा देता है  – राज्यपाल को


मुख्यमंत्री को शपथ कौन दिलाता है  – राज्यपाल


किस अनुच्छेद के तहत मुख्यमंत्री को राज्यपाल शपथ दिलाता है  – 164


किस अधिनियम के द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद का आकार मुख्यमंत्री सहित विधानसभा की कुल सदस्य संख्या का 15% से अधिक नहीं होगा – 91 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 

मुख्यमंत्री से संबंधित अनुच्छेद एक नजर में

अनुच्छेद 163 – मंत्री परिषद द्वारा राज्यपाल को सहायता एवं सलाह देना !

अनुच्छेद 164 – मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह पर ही करेगा !

अनुच्छेद 166 – राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही संचालन

अनुच्छेद 167 – राज्यपाल को सूचना प्रदान करने से संबंधित मुख्यमंत्री के दायित्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *