Q.1 :- टिहरी बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

a) सरयू नदी

b) नयार नदी

c) भागीरथी

d) टोंस

उत्तर – भागीरथी

 

Q.2 :- निम्न मे से किसे भारत का हरा स्वर्ग भी कहा जाता है ?

a) बेनोग माउंटेन क्वेल वन्यजीव अभ्यारण

b) पवलगढ़ सरंक्षण आरिक्षिति

c) झिलमिल झील सरंक्षण अभ्यारण

d) असकोट वन्य जीव अभ्यारण

उत्तर :- असकोट वन्य जीव अभ्यारण

 

Q.3 :- उड़ान (UDAN) योजना के अंतर्गत पहली हेलीकाप्टर सेवा किस राज्य मे शुरू की गई थी ?

a) उत्तराखंड

b) ओड़ीशा

c) महाराष्ट्र

d) तेलंगाना

उत्तर :- उत्तराखंड

 

Q.4 :-उत्तराखंड मे वार्षिक स्वास्थय सर्वेक्षण 2011 – 12 के अनुसार , निम्नलिखित मे से किस जिले मे उच्चतम कार्य सहभागिता दर (15 वर्ष और अधिक) है ?

a) हरिद्वार

b) नैनीताल

c) उधम सिंह नगर

d) देहारादून

उत्तर :- उधम सिंह नगर

 

Q.5 :- उत्तराखंड मे विवाह के अवसर पर कौन से नृत्य किए जाते हैं जिसमे सुसज्जित नृतक आगे बढ़ते हुये “बारात” के आगे नृत्य करते हैं ?

a) सुवि पाटलु

b) सर्रों

c) डांडिया

d) जनपद गीत

उत्तर :- सर्रों

 

Q.6 :- उत्तराखंड का प्रथम शहरी वन कौन सा है जो झाझरा वन रेंज परिसर मे विकसित किया गया है ?

a) आनंद वन

b) जिम कार्बेट

c) भावनगर अमरेली

d) अमरामबलम

उत्तर :- आनंद वन

 

Q.7 :- अलकनंदा नदी कर्णप्रयाग मे किस नदी से मिलती है ?

a) नंदकिनी नदी

b) मन्दाकिनी नदी

c) पिंडर नदी

d) धौलीगंगा नदी

उत्तर :- पिंडर नदी

 

Q.8 :- निम्नलिखित मे से किस आदिवासी भाषा को युनेस्को ने “गंभीर रूप से लुप्तप्राय” के रूप मे मान्यता दी थी ?

a) जौनसारी

b) भोटिया

c) राजी

d) बुक्सा

उत्तर :- राजी

 

Q.9 :- गढ़वाल मे गोरखा शासन _____ वर्ष मे समाप्त हुआ ?

a) 1813

b) 1814

c) 1816

d) 1815

उत्तर :- 1815

 

Q.10 :- निम्नलिखित मे से विज्ञान और अभियांत्रिकी के क्षेत्र मे अध्ययन करने हेतु सबसे पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान कौन सा है ?

a) IIT हैदराबाद

b) IIT इंदौर

c) IIT जोधपुर

d) IIT रुड़की

उत्तर :- IIT रुड़की

 

Q.11 :- भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखंड का शहरी लिंगानुपात क्या (प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए) है ?

a) 893

b) 884

c) 889

d) 911

उत्तर : 884

 

Q.12 :- भारत का पहला कृषि विश्वविधालय किस राज्य मे है ?

a) छत्तीसगढ़

b) मध्य प्रदेश

c) उत्तराखंड

d) पंजाब

उत्तर :- उत्तराखंड

 

Q.13 :- बिस्सू मेला _____ जनजाति की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है ?

a) जौनसारी

b) थारु

c) बुक्सा

d) भोटिया

उत्तर :- जौनसारी

 

Q.14 :- पिथौरागढ़ किला _______ द्वारा बनाया गया है ?

a) गोरखाओं

b) कत्यूरी शासको

c) चंद शासको

d) पँवार शासको

उत्तर :- गोरखाओं

 

Q.15 :- नानकमतता _____ नदी पर बनाया गया है ?

a) काली

b) मंदाकिनी

c) सरयू

d) कोसी

उत्तर :- सरयू

 

Q.16 :- निम्नलिखित मे से कौन सी घाटी उत्तराखंड मे है ?

a) लानक ला घाटी

b) भोर घाटी

c) पेनसि ला घाटी

d) ट्रेल पास

उत्तर :- ट्रेल पास

 

Q.17 :- निम्नलिखित मे से कौन सी हिमनदी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्रों मे स्थित है ?

a) रालम

b) डोकरयानी

c) सुंदरढूंगा

d) नामिक

उत्तर :- डोकरयानी

 

Q.18 :- चंद राजवंश के संस्थापक कौन थे ?

a) राजा आत्म चंद

b) राजा इंद्र चंद

c) राजा पूर्ण चंद

d) राजा सोम चंद

उत्तर :- राजा सोम चंद

 

Q.19 :- मालपा भूस्खलन निम्नलिखित मे से किस वर्ष मे हुआ ?

a) 1998

b) 1995

c) 2000

d) 1992

उत्तर :- 1998

 

Q.20 :- बोटेनिकल सर्वे ऑफ इंडिया का उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र निम्न मे से किस स्थान पर स्थित है ?

a) अल्मोड़ा

b) पिथौरागढ़

c) देहारादून

d) नैनीताल

उत्तर :- देहारादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *