अमित शाह: गृहमंत्री का गुजरात का तीन दिवसीय दौरा आज से, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 12 जुलाई को वह भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भी शामिल होंगे।

बारिश का इंतजार: राजधानी सहित उत्तर भारत में आज दस्तक दे सकता है मानसून, दिल्ली में 15 साल में सबसे देरी से आएगा
उत्तर भारत में मानसून का इंतजार आखिर खत्म और लोगों को तपती गरमी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून शनिवार से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दस्तक देगा और यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान लुढ़केगा।

UP Block Pramukh Chunav: 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित, 476 पंचायतों में आज होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान होगा। शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। राज्य निर्वाचन आयोग ने  शनिवार को होने वाले मतदान के  दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली में टीकाकरण : फिर कम पड़ गई कोविशील्ड, आज तक का बचा है भंडार
दिल्ली में एक बार फिर वैक्सीन कम पडने लगी है। तीन दिन पहले ही आखिरी वक्त में कोविशील्ड की खेप मिलने के बाद अब तक काम चलता रहा लेकिन फिलहाल दिल्ली सरकार के पास केवल शनिवार तक का ही स्टाक बचा है। रविवार को सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण नहीं होता।

उत्तराखंड: आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पिथौरागढ़ में मलबे से 12 सड़कें बंद, नदियां उफान पर
राजधानी देहरादून के अलावा पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी जैसे जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *